UP Lok Sabha Election 2024: इस बार माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की भतीजी और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की बेटी नुसरत अंसारी (Nusrat Ansari) अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत कर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी के तौर पर सीधे चुनावी मैदान में उतरेंगी। लेकिन अब उनके अरमानों पर पानी फिर गया है। क्योंकि सपा के उम्मीद्वार के तौर पर भरे गए नुसरत के दोनों पर्चे निरस्त हो चुके हैं। जिस कारण अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकेंगी।
इसके बाद यूपी की चर्चित लोकसभा सीट गाजीपुर (Ghazipur Lok Sabha Seat) से अब अफजाल अंसारी INDI गठबंधन के प्रत्याशी होंगे और सपा की ओर से चुनावी मैदान में होंगे। बता दें कि सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था। सोमवार को उन्होंने दो सेटों में पर्चा भरा था।
सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के तौर पर हुआ नुसरत का नामांकन
बता दें कि नुसरत ने ये नामांकन डमी कैंडिडेट यानी सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के तौर पर किया था। अफजाल अंसारी ने कहा कि मेरे नामांकन में कोई दिक्कत आती है, तो पार्टी सिंबल नुसरत को ट्रांसफर हो जाएगा। हालांकि, एक सेट पर्चा निर्दलीय भी दाखिल किया गया है। आपको बता दें, समाजवादी पार्टी की तरफ से AB फॉर्म अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी दोनों को इश्यू किया गया था।
20 मई को होगी गैंगस्टर मामले में सुनवाई
वहीं गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यूपी सरकार ने उनकी सजा को बढ़ाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील को स्वीकार करते हुए अफजाल की सजा को चुनौती देने वाली अपील के साथ सुनवाई का फैसला लिया है। अब 20 मई को इस मामले में अगली सुनवाई होनी है। ऐसे में अगर अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से राहत मिलती है, तभी वह लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव को फिर लगा बड़ा झटका, Keshav Dev Maurya ने वापस लिया सपा से समर्थन