नई दिल्ली : मनोरंजन जगत में ड्रामा क्वीन के नाम से जानी-जानें वाली डांसर और एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लेकर अभी दो दिनों पहले ही ख़बर आई थी कि सीने में हुए दर्द की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। राखी के एक्स-हसबैंड रितेश ने उनकी हेल्थ अपडेट भी मीडिया के साथ शेयर की थी, लेकिन अब इसे लेकर खुद राखी सावंत ने बयान दिया है।
अपनी खराब तबीयत के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुई राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा, मैं जल्द ठीक हो जाउंगी, मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया है। दरअसल, 10 सेंटीमीटर का ट्यूमर है और शनिवार 18 मई को डॉक्टर इसकी सर्जरी करने वाले हैं। मैं ज्यादा बातचीत नहीं कर सकती, लेकिन रितेश आपके साथ कल अस्पताल का पता शेयर करेंगे। जब सर्जरी करके टयूमर बाहर आएगा, तब मैं वो सबको दिखाने वाली हूं।
मैं फिलहाल मेडिकेशन पर हूं। ऑपरेशन से पहले बहुत सारी चीजें रिकवर करनी पड़ती है। बीपी है, और कुछ भी है। मुझे नहीं पता मैं सिर्फ एक एक्ट्रेस हूं। डॉक्टर मेरे शरीर में हर चीज परफेक्ट करेंगे। शनिवार को मेरी सर्जरी होगी। मेरे डॉक्टर देश के नंबर वन डॉक्टर हैं। यहां सब कुछ अच्छा है, चिंता की जरूरत नहीं है। मैं बचपन से अभी तक हर चीज से लड़ी हूं। तूफान से टकराई हूं, लेकिन कभी हारी नहीं हूं मैं।
ये भी पढ़ें :- पूर्व पति रितेश ने बताया कैंसर से जूझ रही Rakhi Sawant का दर्द!
मैं ऑपरेशन थिएटर में भी लडूंगी। मुझे कुछ नहीं होगा। मेरी मां का आशीर्वाद मेरे साथ है। मैं फाइटर हूं। मैं वापस आऊंगी। छोटा सा टयूमर ही तो है। फिर से मैं नाचूंगी। फिर से लोगों का मनोरंजन करूंगी। मैं उस दिन भी डांस कर रही थी। घर आकर मुझे तेज दर्द होने लगा और मैं बेहोश हो गई। रितेश जी मुझे तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए।