लेखक : चंदन कुमार
निर्माता : टीवीएफ
निर्देशक: दीपक कुमार मिश्रा
रिलीज : 28 मई 2024
कलाकार: नीना गुप्ता, सानविका, रधुवीर यादव, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, आसिफ खान, फैसल मलिक, जितेंद्र कुमार
रेटिंग : 3 स्टार
नई दिल्ली: अमेजन प्राइम की मचअवेटेड सीरीज पंचायत-3 (Panchayat Season-3) आखिरकार आज यानी 28 मई को रिलीज हो ही गई। पंचायत के दोनों सीजनों को पसंद करने वाले सभी लोग इस सीरीज के तीसरे पार्ट का टकटकी लगाए इंतजार कर रहे थे, जिसने आने में करीब 2 साल का वक्त लग गया। जिसने भी इस सीरीज को शुरू से फॉलो किया है, वो जानते हैं कि इसका दूसरा सीजन काफी उदास मोड़ पर खत्म हुआ था, तो इस बार भी मेकर्स ने सीजन-3 की शुरूआत सैड नोट के साथ ही की है। पंचायत के सीजन-2 में शुरू हुई प्रधान जी और विधायक की जंग सीजन-3 में भी जारी है।
चुनावी माहौल में विधायक जी मंजू देवी और प्रधानजी के साथ-साथ फुलेरा वासियों की नाक में दम लाते हुए दिखे हैं। पुराने सचिव का तबादला और नए सचिव के आने के बाद रिंकी का उनसे संपर्क साधने की कोशिश करना कहानी में थोड़ा हास्य दिखाता हुआ नज़र आया है। पंचायत-3 (Panchayat Season-3) में भूषण उर्फ बनराकस की राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ता हुआ दिखाया गया है, जिसे लेकर बनराकस किसी न किस तरह फुलेरा ग्राम पंचायत पर अपना कब्जा चाहता है। सीजन-3 में विधायक के दिल में बदले की आग को सुलगता हुआ दिखाया गया है।
आखिर विधायक प्रधान जी से कैसे बदला लेता है। इन सारे सवालों के जवाब तो आपको पंचायत का तीसरा सीजन देखने के बाद ही मिल पाएंगे, लेकिन आठ एपिसोड वाले इस तीसरे सीजन में इस बार बहुत कुछ नया होता हुआ दिखने वाला है।
बात अगर इस बार की कहानी को लेकर करें तो, सीजन-3 की शुरूआत उदास दौर से होते हुए शुरू होती है। इंसानी जीवन में आई परेशानियों मजबूरियों को शुरूआत में ही दर्शाया गया है। वहीं कहानी का पांचवा एपिसोड आते-आते प्रधान जी और उनके समूह का ड्रामा शुरू होता दिखता है। फिर से वही सारी बातें होते हुए दिखाई देने लगती है, जो पंचायत के व्यूअर्स चाहते हैं। इस बार कहानी को थोड़ा धीमा दिखाया गया है, लेकिन आठवा एपिसोड आते-आते सारी खामियां छिप जाती है।
ये भी पढ़ें :- पहली नज़र में प्यार से लेकर शादी, बच्चा और अब तलाक की ख़बरों के बीच कुछ ऐसा रहा है Hardik Pandya का सफर!
कुल मिलाकर बात अगर सीजन-3 के निचोड़ को लेकर करें तो, अगर आप इस सीरीज में कुछ बड़ा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, तो ठीक नहीं है। पंचायत-3 की कहानी भले ही धीमी रफ्तार से आगे बढ़ती हो, लेकिन जीवन से जुड़ी कई बड़ी बातों और मुद्दों को समझा जाती है। इस सीरीज को अगर अंक यानी स्टार देने की बात करें तो, पंचायत-3 को 3 स्टार देना बेहतर होगा!