आपको बता दें, दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपूर्वा के साथ सगाई, शादी, हल्दी समेत वेडिंग की सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, लेकिन कुछ दिन पहले अचानक उन्होंने वो तस्वीरें डिलीट कर दी। इस वजह से कयास लगाए जाने लगे कि शादी के तीन महीने बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। अब आखिरकार दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर इस बात पर सफाई दी है।
इन सब ख़बरों के बीच दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए तलाक की अफवाहों का जवाब दिया है। दिव्या (Divya Agarwal) ने लिखा, मैंने कोई शोर नहीं मचाया। मैंने कोई कमेंट या कहानी नहीं बनाई। मैंने 2500 पोस्ट हटा दिए, फिर भी मीडिया ने केवल मेरी शादी को देखा और रिएक्शन देने का फैसला कर लिया। यह अजीब है कि लोग किस तरह से चीजों को देखते हैं और मुझसे अपेक्षा करते हैं।
ये भी पढ़ें :- Anant Ambani राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग का जश्न होगा इटली में, समुद्र के बीचो-बीच क्रूज पर 4 दिन तक चलेंगे फंक्शन
मैंने हमेशा कुछ ऐसा किया है, जिसकी लोगों ने कभी मुझसे अपेक्षा नहीं की थी और वे अब क्या उम्मीद कर रहे हैं। बच्चे या तलाक? इनमें से कुछ भी नहीं हो रहा है। मेरी पहली पिन की गई पोस्ट मेरी प्रोफाइल पर वह चीज है, जिसके बारे में अब से बात करना चाहती हूं। हर फिल्म हमेशा खुशी के साथ समाप्त होती है और भगवान की कृपा से मेरे पति मेरे बगल में खर्राटे ले रहे हैं।