Lok Sabha Election 2024 : देश भर में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) का शोर जारी है और अब तो 2 जून की तारीख को आखिरी चरण का मतदान होना है जिसके बात 4 जून को नतीजे आने पर पता लग जाएगा की आखिर देश में किसकी सरकार बनने वाली है।
वहीं इस बीच आखिरी चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के बागपत सीट से खड़े किए गए उम्मीद्वार अमरपाल शर्मा ने हाल ही में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस की जहां पर उन्होंने कहा कि बागपत में सपा डेढ़ लाख वोटों से जीत प्राप्त कर रही है। इस तरह उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन में जिस तरह से निष्पक्ष रूप से मतदान हुआ है उसी तरह मतगणना भी निष्पक्ष रूप से होंगी। वहीं उन्होंने विपक्ष पर भी सीधा वार किया।
उन्होंने कहा कि, मतगणना का एक गुट गाजियाबाद मेरे खिलाफ हमेशा राजनीति में सक्रिय रहता है यहां पर भी वो प्लानिंग में होगा…इसको लेकर जब उनसे पूछा गया की खिर वो गुट कौन सा है तो इसको उन्होंने कॉन्फ्रेंस में साफ नहीं किया और कहा कि सभी जानते हैं कि वो गुट कौन सा है