Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश के पालनाडू जिले (Palnadu District) में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यात्रियों से भरी एक बस बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में करीब 20 लोगों के घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये बस कामाक्षी ट्रैवल्स की है, जो हैदराबाद से आ रही थी और कंदुकुर जा रही थी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि पलानाडु जिले के चिलकलुरिपेट (Chilakaluripet) मंडल में एक बस के बिजली के खंभे से टकरा जाने से कम से कम 20 यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि जब बस बिजली के खंभे से टकराई तो उसमें लगभग 40 यात्री सवार थे, घटना में उनमें से 20 घायल हो गए। हालांकि अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है।
सभी घायल यात्रियों को चिलकलुरिपेट के एक सरकारी अस्पताल और नरसरावपेट के सरकारी अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है।
फिलहाल पुलिस घटना (Andhra Pradesh Bus Accident) की आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : 1 जून को देश में हुए ये बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर सीधा पड़ेगा असर