नई दिल्ली: 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई संजय लीली भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) दर्शकों को बेहद पसंद आई। इस सीरीज ने रिलीज होने के बाद काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। रिलीज के सिर्फ एक हफ्ते में हीरामंडी 43 देशों में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 टीवी नॉन-इंग्लिश लिस्ट में तेजी से चढ़ी है और इसके साथ ही यह ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा देखी गई इंडियन सीरीज बनकर सामने आई है।
हीरामंडी (Heeramandi) से अपने ओटीटी सफर की शुरूआत करने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इस सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। मेकर्स ने हीरामंडी का सीजन-2 बनाने की अनाउंनसमेंट की है।
इस अनाउंसमेंट के लिए मुंबई के कार्टर रोड पर 100 डांसर्स का फ्लैश मॉब रखा गया, जिसमें डांसर्स अनारकली सूट और घुंघरू बांधकर हीरामंडी (Heeramandi) के गानों पर परफॉर्म करते हुए नज़र आई। वहां मौजूद लोग ये अद्भुत नजारा देखकर सुपर एक्साइटेड दिखे। हर कोई इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैप्चर करता दिखाई दिया। शानदार डांस परफॉर्मेंस को देख लोग हूटिंग करते दिखे। हीरामंडी की फेमस गजगामिनी वॉक को भी रीक्रिएट किया गया। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा, महफिल फिर से सजेगी, हीरामंडी का सीजन-2 जो आएगा।
ये भी पढ़ें :- Hardik Pandya की शादी को लेकर आया बड़ा अपडेट, पत्नी नताशा ने सोशल मीडिया पोस्ट रीस्टोर कर तलाक की ख़बरों पर…
संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी द डायमंड बाज़ार की सफलता के बाद कहा, हीरामंडी द डायमंड बाजार के लिए मिले प्यार और सम्मान की खातिर मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। देखकर खुशी होती है कि दुनियाभर की ऑडियंस को शो पसंद आया और नेटफ्लिक्स जैसे बेहतरीन पार्टनर से मिला। मैं खुश हूं कि हम सीजन 2 के साथ लौट रहे हैं।