नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इस बार पाकिस्तान टीम के सभी अरमानों पर पानी फिरता हुआ दिखाई दिया है। पहले इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही टीम यूएसए के हाथों हारना और उसके बाद टीम इंडिया से मिली शिकस्त अभी पाकिस्तान की टीम भूल भी नहीं पाई थी, अब एक और ट्रेजेडी इस टीम के साथ हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के इरादों से शामिल होने वाली पाकिस्तान की टीम अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
यूएसए ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं पाकिस्तान अब इस प्रतियोगिता से बाहर हो गया है। बीते शुक्रवार यानी 14 जून की रात फ्लोरिडा में आयरलैंड और यूएसए के बीच खेले जाने वाला महत्वपूर्ण मैच गीली आउटफील्ड और बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गए, जिससे यूएसए ने 5 अंक के साथ सुपर 8 में प्रवेश कर लिया।
ये भी पढ़ें :- Team India का ये खिलाड़ी हुआ 3 महीनों के लिए क्रिकेट के खेल से बाहर
मैच से पहले हो रही बारिश से मैदान का आउटफील्ड काफी गीला हो गया था। ग्राउंड्समैन के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, कुछ पैच गीले रह गए, जिससे खेल मुश्किल हो गया। हालांकि एक समय लगा कि मैच 5-5 ओवर का हो सकता है, लेकिन तभी फिर से भारी बारिश शुरु हो गई और मैच को रद्द कर दिया गया। इस मुकाबले के रद्द होने के बाद यूएसए सुपर-8 में जाने वाली दूसरी टीम बन गई। वहीं भारत यूएसए से पहले ही सुपर-8 में अपनी जगह बना चुका है।