Indian Army: भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज से सेना प्रमुख का अपना नया पद संभालेंगे। इसमें खास बात यह है कि (Indian Army) इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब दो सहपाठी अपनी-अपनी सेनाओं के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे। आपको बता दें, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी सेना और नौसेना के प्रमुख होंगे।
जानकारी के मुताबिक, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और मनोनीत सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी सैनिक स्कूल रीवा, मध्य प्रदेश में 5वीं कक्षा में एक साथ पढ़ते थे।
स्कूल के समय से ही अच्छी दोस्ती
स्कूल के समय से ही इन दोनों लोगों की काफी अच्छी दोस्ती है। वहीं सेना (Indian Army) के अलग-अलग हिस्सों में जिम्मेदारी संभालने के बावजूद ये लोग हमेशा संपर्क में रहते थे। जानकारी के मुताबिक इनके रोल नंबर भी करीब थे। जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का रोल नंबर 931 और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी का 938 था।
रीवा के सैनिक स्कूल को श्रेय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक रक्षा (Indian Army) अधिकारी ने बताया कि सेना में अफसरों के बीच मजबूत दोस्ती सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय को और मजबूत करती है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दो छात्रों को प्रशिक्षित करने का सम्मान, रीवा के सैनिक स्कूल में उन लोगों को शामिल किया जाता है जो 50 साल बाद अपनी-अपनी सेनाओं का नेतृत्व करेंगे।
Uttar Pradesh: बरेली गोलीकांड मामले में बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल के बैंकेट हॉल पर चला बुलडोजर
उपेंद्र द्विवेदी आज संभालेंगे नई जिम्मेदारी
आपको बता दें कि दोनों सहपाठी भी लगभग एक ही समय पर शामिल हुए हैं। एडमिरल (Indian Army) दिनेश त्रिपाठी ने 1 मई को नौसेना की कमान संभाली थी। वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज सेना प्रमुख के तौर पर अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे
उपेंद्र द्विवेदी रिटायर होने वाले जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे। जानकारी के मुताबिक, सेना के उप प्रमुख का पद मिलने से पहले उपेंद्र द्विवेदी 2022 से 2024 तक उधमपुर में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेफ्टिनेंट जनरल 1984 में 18J&K राइफल्स में कमीशन प्राप्त हुए थे।