Haryana : भारी बारिश के चलते हरियाणा राज्य में सड़क निर्माण का एक विशेष कार्यक्रम चल रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने तंज कसते हुए कहा, ये बीजेपी की नई स्कीम है जिसको नरेंद्र मोदी के नाम से पेटेंट किया जाएगा।
आपको बता दें कि बारिश के मौसम में चल रहे इस सड़क निर्माण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया तो कांग्रेस पार्टी ने इस पर तुरंत हमला बोलते हे कहा कि, “हरियाणा में बीजेपी सरकार में एक नई टेक्नॉलोजी इजाद की है जिसमें बारिश में सड़क बनाई जाती है।“
इसके साथ ही इस पोस्ट के नीचे कांग्रेस ने अपनी ओर से किए गए कमेंट में लिखा कि इस नई टेक्नॉलोजी को नरेंद्र मोदी के नाम से पेटेंट किया जाएगा जिसका नाम होगा “बारिश में सड़क बनाओ, भ्रष्टाचार में पैसे कमाओ।“
सड़क निर्माण में आया 150 करोड़ का खर्चा
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा (Haryana) के करनाल में नमस्ते चौक से लेकर मीरा घाटी तक की सड़क काफी समय से खराब स्थिति में थी। वहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे और बारिश होने पर हालात और भी खराब हो जाते थे। शनिवार को भी दोपहर में बारिश हुई और इसी दौरान सड़क निर्माण का काम जारी रहा। बताया जा रहा है कि इस काम को लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के टेंडर पर कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बरेली इज्जतनगर में हुई गोलीकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, गोली लगने से घायल हुए आरोपी
प्रशासन ने जानकारी दी है कि बारिश के दौरान जहां-जहां तारकोल बिछाया गया था, उसे हटा लिया गया है। सोमवार को पुनः चेकिंग की जाएगी और यदि कोई खामी पाई जाती है, तो जांच भी की जाएगी। इसी तरह, हिसार में भी 28 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनाई जा रही थी, जिसमें बारिश के दौरान ही तारकोल बिछा दिया गया। यह सड़क सिरसा नेशनल हाईवे से जोड़ी जानी है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक राहगीर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।