नई दिल्ली: 23 जून साल 2023 को नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म टीकू वेड्स शेरू रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कंगना रनौत ने प्रोडयूस किया था। अब आप सोच रहे होंगे की इसमें कौन सी बड़ी बात है। पहले पूरी बात तो सुन लीजिए। इस फिल्म में नवाज के साथ पहली बार अवनीत कौर नज़र आई थी, जी हां वही अवनीत जिसे आप टीवी के कई सीरियल्स में एक्ट करते हुए देख चुके हैं।
यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन जब इस फिल्म में नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) के साथ अवनीत कौर को लव एंगल में दिखाया गया था, तो लोगों को थोड़ा अटपटा जरूर लगा था लेकिन सिनेमा और कहानी की डिमांड पर इसे भी दर्शकों ने स्वीकार कर लिया था लेकिन बात यहीं तक नहीं, रुकी थी। अपने से 28 साल छोटी अवनीत कौर को इस फिल्म में जोरदार किस करने को लेकर नवाजउद्दीन को काफी कुछ सुनना पड़ा था। वैल ये बात तो अब बीत चुकी है अब इस पर बात करने से क्या फायदा। यही सोच रहे हैं न आप!
बता दें कि एक बार फिर से अवनीत कौर और नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) के किस वाला वो मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है। दरअसल, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट LOL में नवाज गेस्ट बनकर शामिल हुए थे। इस दौरान ही भारती ने नवाज से अवनीत कौर के साथ टीकू वेड्स शेरू में हुए उस किस को लेकर बात करनी शुरू कर दी।
भारती के शो में मस्ती मजाक न हो ये तो हो ही नहीं सकता। अवनीत के साथ किस पर बात करते हुए नवाज ने कहा, ये किस सीन उनका पर्सनल एक्ट नहीं था बल्कि ये फिल्म के लिए किरदार की मांग थी। इसके बाद भारती ने एक्टर की टांग खीचते हुए कई सवाल पूछ डाले। कॉमेडियन ने पूछा क्या आप किस करते समय शर्माते हैं?
ये भी पढ़ें :- आसान नहीं था एक्ट्रेस और सुपर मॉडल बनने का सफर, जानिए हॉलीवुड की Pamela Anderson की दर्द भरी कहानी!
इस पर नवाज ने भी शानदार जवाब देते हुए कहा, मैं फिल्म की कहानी के मुताबिक, काम करता हूं। जब फिल्म में किसिंग सीन की डिमांड होती है और मुझे ऐसा करने के लिए बोला जाता है, तो मैं हमेशा राजी रहता हूं। नर्वस फील नहीं करता। मैंने टीकू वेड्स शेरू में अवनीत को किस किया था, जिसके बारे में लोगों ने काफी कुछ बुरा कहा था। उनसे मैं यही कहना चाहूंगा, कि ये मैंने नहीं मेरे कैरेक्टर ने किया था। बता दें, कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लोगों ने अवनीत के साथ हुए किस क काफी गलत बताया था।