नई दिल्ली: इस वक्त काफी लोगों की जुबान पर एक गाना रटा हुआ है, जिसके बोल हैं, तरस नहीं आया तुझको। जी हां हम बात कर रहे हैं मुंज्या फिल्म के इस गाने और फिल्म में नज़र आने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की। मुंज्या शरवरी वाघ के करियर की एक बड़ी फिल्म साबित हुई है।
मुंज्या की सक्सेस ने शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) को रातों रात इतना पॉपुलर कर दिया है कि अब लगभग उन्हें फिल्मों को देखने वाला हर शख्स जानने लगा है। मुंज्या अपने चौथे हफ्ते में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म की सक्सेस के साथ-साथ शरवरी वाघ ने भी मुंज्या से काफी लाइमलाइट लूटी है।
मुंज्या में अभिनय करने के बाद शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ उनकी डेब्यू फिल्म महाराज में भी नज़र आई हैं। महाराज में अपने गुजराती किरदार से शरवरी वाघ ने सभी को एक बार फिर से अट्रैक्ट किया है।
मुंज्या शरवरी वाघ के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। इस फिल्म को करने के बाद उन्हें एक के बाद एक सफलता मिलती जा रही है। शरवरी ने अब अपनी पॉपुलैरिटी से बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरवरी वाघ ने इस हफ्ते की IMDB की फेमस इंडियन सेलिब्रिटी की लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें :- आसान नहीं था एक्ट्रेस और सुपर मॉडल बनने का सफर, जानिए हॉलीवुड की Pamela Anderson की दर्द भरी कहानी!
इसमें खास बात ये रही है कि IMDB की इस हफ्ते की जारी लिस्ट में शरवरी वाघ ने दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ दिया है। अपनी इस अचीवमेंट क बारे में शरवरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ये साल मेरे लिए कैसा रहा है। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं मुंज्या के लिए मिल रहे सभी के प्यार के लिए आभारी हूं।