Entertainment News : इस वक्त एक खबर सामने आ है कि पाकिस्तान गाक राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये खबर आते ही हर तरफ फैल गई है और अब इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहत फतेह अली खान ने दुबई में उनके गिरफ्तार होने की इस खबर को झूठा बताया है।
उनका कहना है कि उनकी गिरफ्तार (Entertainment News) होने की खबर को एक दम असत्य है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है और जताया है कि उसके खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे सब झूठे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें।
क्या है पूरा मामला ?
वीडियो जारी कर बताई असली सच्चाई
जानकारी के मुताबिक, सामने आया है कि दुबई में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद की मानहानि की शिकायत के मामले का जिक्र किया गया है। दरअसल, अहमद ने दुबई में राहत फतेह अली खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। इसके बाद राहत फतेह अली खान ने वीडियो जारी करके इन अफवाहों को विराम दे दिया है। और उनका कहना है कि उनके बारे में ये जो भी खबरें सामने आ रही हैं ये सरासर गलत हैं और साफ तौर पर सभी खबरें एकदम झूठी हैं।