Lucknow News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की और तोड़फोड़ की। दबंग युवकों ने घर में लगे CCTV का DVR भी उठा ले गए। घर के कुछ कमरे किराए पर थे। इस घटना की शिकायत घर की देखभाल करने वाले युवक ने स्थानीय थाने में लिखित रूप में की है।
शाम 5 बजे का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य कुमार लखनऊ (Lucknow) के बीरमपुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुशांत गोल्फ सिटी में वेद प्रकाश तिवारी के घर की देखभाल करते हैं। वेद प्रकाश की नौकरी के कारण उनका लखनऊ आना-जाना लगा रहता है।
यह भी पढ़े: मोदी 3.0 का पहला बजट कल हुआ पेश, अखिलेश यादव का सरकार पर तंज- यूपी को क्या मिला?
मंगलवार शाम पांच बजे, आरिफ, मानस शुक्ला और साकेत शुक्ला अपने साथियों के साथ घर में जबरदस्ती घुस आए और गालियां देने लगे। आरिफ के हाथ में पिस्टल थी। जब आदित्य ने उनका नाम पूछा तो आरिफ ने कहा कि मकान मालिक को बुलाओ।
जानिए क्या था पूरा मामला
आदित्य का कहना है कि वह दोपहर को अपने घर किसी काम से गया था। जब वह शाम को वापस आया तो उसने देखा कि आरिफ अपने साथियों के साथ घर में घुस रहे थे। उसने उन्हें रोकने और वीडियो बनाने का प्रयास किया। आदित्य ने आरोप लगाया कि दबंगों ने घर में तोड़फोड़ की और नकदी समेत घर में लगे CCTV कैमरे का DVR भी उखाड़ ले गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।