Sleeper Bus: Collision With Truck: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आज सुबह एक स्लीपर बस ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका शिकोहाबाद और सैफई के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र के माइल स्टोन 59 पर हुआ।
डबल डेकर बस उत्तर प्रदेश के बहराइच से 100 से ज्यादा यात्रियों को (Sleeper Bus) लेकर दिल्ली जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। एसडीएम सिरसागंज ने हादसे की पुष्टि की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया। पुलिस ने जब हादसे की जांच की तो चालक की लापरवाही सामने आई। हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ।
चालक को झपकी आने की वजह से संतुलन बिगड़ गया
सूत्रों के मुताबिक हादसे के शिकार लोग बहराइच जिले के (Sleeper Bus) पयागपुर गांव के रहने वाले थे। हादसे के वक्त सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। ड्राइवर की साइड में बैठे व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर को झपकी आ रही थी। वह चाय भी पी रहा था, लेकिन उसकी नींद नहीं टूटी। उसी के चलते यह हादसा हुआ। नींद आने के कारण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस ट्रक से जा भिड़ी।
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह, सिरसागंज एसडीएम सत्येंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नगला खंगर गिरीश कुमार दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। राहगीरों के साथ पुलिस ने बचाव अभियान चलाया। घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी के अधिकारियों को सख्त निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे में मारे (Sleeper Bus) गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को हर संभव चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने को कहा है। उन्हें अस्पताल जाकर घायलों से मिलने को कहा है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। मृतकों की पहचान चालक इरफान, यात्री रामदेव के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जिला प्रशासन की ओर से घायलों की सूची भी जारी कर दी गई है।