Delhi : आम आदमी पार्टी को आखिरकार एक नया दफ्तर मिल गया है। कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के लिए एक नया कार्यालय आवंटित कर दिया है। अब नई दिल्ली में स्थित रविशंकर शुक्ला लेन पर बंगला नंबर-1 आम आदमी पार्टी हेडक्वार्टर का नया पता होगा।
अब तक आम आदमी पार्टी(Delhi) का दफ्तर एक जगह पर था, जहां पर राऊस एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना था। इसी कारण से आम आदमी पार्टी को उस दफ्तर को खाली करने के लिए कहा गया था। आम आदमी पार्टी की अपील पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि सभी दलों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में है, तो आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में क्यों नहीं दिया जा सकता? हाई कोर्ट के निर्देशानुसार, केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ्तर के लिए यह जगह आवंटित की है।
कई खुशी के मौकों की गवाह रही जगह
सुप्रीम कोर्ट ने आप पार्टी को 10 अगस्त तक 206 राउस एवेन्यू में स्थित दफ्तर को खाली करने का आदेश दिया था। इसलिए, अब आपको इस जगह को खाली करके जल्द ही नए दफ्तर में शिफ्ट हो जाना होगा।