Bigg Boss OTT 3 : ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले अब करीब है, और शो में प्रतियोगियों के बीच मुकाबला और भी कड़ा होता जा रहा है। जियो सिनेमा का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। फिलहाल, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के टॉप 7 कंटेस्टेंट तय हो चुके हैं, और इस वीकेंड के वॉर शो से शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर हो गए हैं। हालांकि, विशाल पांडे का अचानक बेघर होना लोगों के लिए बहुत चौंकाने वाला है, और इस पर ‘बिग बॉस 15’ के पूर्व कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने बिग बॉस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
विशाल पांडे हुए घर से बेघर
विशाल पांडे को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के पहले दिन से ही दर्शकों का अच्छा समर्थन मिल रहा था और उनके खेल को भी काफी सराहा जा रहा था। लेकिन इस वीकेंड के वार में शिवानी कुमारी के साथ विशाल पांडे का बाहर होना लोगों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। सोशल मीडिया पर लोग इस फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, और सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट भी इस निर्णय से असंतुष्ट हैं।