नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसक घटना के बाद तख्तापलट देखने को मिला है। छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की प्राइम मिनिस्टर शेख हसीना (Sheikh Hasina) को इस्तीफा देना पड़ा है। इतना ही नहीं अपने पद को छोड़ने के बाद शेख हसीना ने देश भी छोड़ दिया है। बांग्लादेश में इस स्थिति के बीच अब अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है।
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, ये बताया जा रहा है कि अपने पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद अब शेख हसीना (Sheikh Hasina) भारत के लिए रवाना हो चुकी है। इतना ही नहीं उनके एक सुरक्षित स्थान पर पहुंच जानें की भी ख़बर है। बांग्लादेश के पॉपुलर न्यूज पेपर ढाका ट्रिब्यून ने अपनी एक रिपोर्ट में शेख हसीना के बहन शेख रेहाना के साथ देश छोड़ने की बात भी लिखी है।
ढाका ट्रिब्यून ने अपनी इस रिपोर्ट में लिखा है, प्रधानमंत्री शेख हसीना बंगभवन से सोमवार को एक सैन्य हेलिकॉप्टर से करीब 2 बजकर 30 मिनट पर अपनी बहन शेख रेहाना के साथ रवाना हुई। ये भी बताया जा रहा है कि देश छोड़ने से पहले शेख हसीना विदाई स्पीच रिकॉर्ड करना चाहती थी, लेकिन गंभीर स्थिति के बीच उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा। इस बीच हसीना को अपनी स्पीच रिकॉर्ड करने का मौका भी न मिल सका और उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें :- रिफ्यूजी कैंप में जन्म से लेकर, हमास का खूंखार साजिशकर्ता बनने तक की Ismail Haniyeh की पूरी कहानी
इस तख्तापलट से जुड़ी जानकारियों के बीच ये भी बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की सेना ने शेख हसीना को देश छोड़ने से पहले 45 मिनट का नोटिस भी दिया था।