Bareilly: गांवों में लोग हर रोज काम के लिए घर से निकलते हैं, लेकिन कल्पना कीजिए कि कोई महिला काम के लिए घर से निकलती है। लेकिन वह वापस नहीं लौटती, जबकि उसके बच्चे और पति घर पर उसका इंतजार कर रहे होते हैं। लेकिन इसी बीच अचानक कोई आता है और खबर देता है कि जिस महिला की तलाश की जा रही है, उसका शव पास के खेत में पड़ा है। यकीनन, यह सुनकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इन दिनों ऐसा ही सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गांव से आया है।
जहां सिलसिलेवार तरीके से 9 महिलाओं की हत्या कर दी गई। लेकिन इन हत्याओं को किसने अंजाम दिया, यह रहस्य सुलझने की बजाय और उलझता जा रहा है। इन हत्याओं ने आसपास के इलाकों में भी दहशत फैला दी है और हर किसी के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर यह लेडी किलर कौन है, क्या यह हत्यारा इनके बीच ही कहीं और छिपा है। या फिर हत्या करने के बाद हत्यारा कहां छिपता है। पुलिस अभी तक हत्यारे को पकड़ने में असफल क्यों रही है?
एक ही पैटर्न में महिलाओं की हत्या
उत्तर प्रदेश के Bareilly में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने हर किसी में दहशत फैला दी है। दरअसल, हुआ ये कि पिछले 14 महीनों में Bareilly जिले के ग्रामीण इलाके में 9 महिलाओं की हत्या कर दी गई। इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि ये सभी हत्याएं एक ही तरीके से की गई हैं, जिससे आसपास के इलाकों में डर का माहौल बन गया है। जिन महिलाओं की हत्या की गई, उनकी उम्र 45 से 55 के बीच बताई जा रही है। पता चला है कि सभी नौ महिलाओं की दोपहर में खेतों में गला घोंटकर हत्या की गई, उनके कपड़े भी फाड़े गए, लेकिन यौन उत्पीड़न के कोई निशान नहीं मिले। जिस तरह से सीरियल किलर खुलेआम Bareilly में घूम रहा है और एक के बाद एक हत्याएं कर रहा है, उसने लोगों में न सिर्फ खौफ फैलाया है, बल्कि सनसनी भी फैला दी है।
In Bareilly, within a 50 km area, nine women have been murdered over the past 7 months.All cases share a similar pattern: the bodies were found in fields with their jewelry missing. Police have released sketches of suspects for public to report any sightings of these individuals pic.twitter.com/7lV6vEkXUw
— Haidar Naqvi🇮🇳 (@haidarpur) August 8, 2024
साड़ी और दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की जा रही है
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, हत्यारों के निशाने पर जो महिलाएं आईं, वो खेतों में काम कर रही थीं या खेतों से लौट रही थीं। इन महिलाओं की उम्र 45-55 के बीच बताई जा रही है। महिलाओं की सीरियल हत्या ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। पुलिस ने अब तक कुछ आरोपियों को जेल भेज दिया है, लेकिन हत्याएं नहीं रुकी हैं। इसके बावजूद महिलाओं की साड़ी या दुपट्टे से गला घोंटकर हत्याएं नहीं रुकी हैं। इन हत्याओं के कारण लोग काफी डरे हुए हैं, महिलाएं खेतों में जाने से भी डर रही हैं। अब सबके मन में यही सवाल है कि हत्यारा कब पकड़ा जाएगा।
Waqf Act: वक्फ बिल पर मुस्लिम संगठन ने कहा, “महिलाओं को शामिल करना…? ये शरीयत के खिलाफ
सीरियल किलर को पकड़ने में पुलिस असमंजस में
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा, “हमारी टीमें 6 महीने से इस केस की जांच कर रही हैं और जो कुछ भी सामने आया है, उससे पता चलता है कि इन सभी हत्याओं का पैटर्न एक जैसा है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि किसी सीरियल किलर ने इन हत्याओं को अंजाम दिया है। पुलिस इस केस की जांच करने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
यह पहली बार नहीं है कि इसी तरह से कई हत्याएं की गई हैं। इन मामलों में भी लंबे समय तक हत्यारे का पता नहीं चल पाया था। लेकिन पुलिस ने बड़ी ही चतुराई से इन मामलों की तह तक पहुंचकर आखिरकार हत्यारों को पकड़ लिया। बरेली में फैले इस खौफ के बीच उम्मीद है कि इस बार भी पुलिस हत्यारे को जल्द ही पकड़ लेगी।