Bijnor : यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत एक होटल कर्मी रेलवे ट्रैक के बीच में सो गया। इसी दौरान उसके ऊपर से एक ट्रेन गुजर गई और ट्रेन के ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो होटल कर्मी उठकर बैठ गया। यह देख पुलिस भी हैरान रह गई।
उत्तर प्रदेश के Bijnor से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर आपको शायद ही यकीन हो। यहां गुरुवार रात नशे में धुत एक होटल कर्मी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। यहां आने के बाद वह रेलवे ट्रैक के बीच जाकर सो गया। इसी दौरान वहां से एक तेज रफ्तार ट्रेन गुजरी। लोको पायलट की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण ट्रेन वहां से गुजर गई।
In #Bijnor, #UttarPradesh, a man fell asleep on the railway track in an inebriated state. The train passed over him. The loco pilot informed the police that a man might have been run over by a train. When the police arrived, he was found sleeping in an inebriated state. pic.twitter.com/NzJJOlrLO0
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) August 8, 2024
लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। उसने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है पुलिस के अनुसार नशे के कारण वह दोनों पटरियों के बीच सो गया था। बिजनौर कोतवाली नगर पुलिस को 06/07 जुलाई की सुबह रेलवे स्टेशन से सूचना मिली कि सेंट मैरी के पास रेलवे फाटक के पास दिल्ली से देहरादून जा रही मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
वह हरियाणा से Bijnor कैसे पहुंचा?
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल उदय प्रताप मौके पर पहुंचे। वह शव को ट्रैक से उठाकर वाहन में रखने की तैयारी करने लगे। तभी ट्रैक पर पड़े व्यक्ति के शरीर में हलचल हुई। यह देख पुलिस भी हैरान रह गई। हिलाया-डुलाया तो वह उठकर बैठ गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नेपाल निवासी अमर बहादुर बताया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। इसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी हालत ठीक बताई है। अमर बहादुर हरियाणा में एक होटल में काम करता है। पुलिस जांच कर रही है कि वह बिजनौर कैसे पहुंचा।