नई दिल्ली: अभी देश में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को लेकर जो आक्रोश फैला हुआ है, उससे सभी देशवासी वाकिफ हैं। कोलकाता में रेप और हत्या के मामले की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है, कि देश के कई हिस्सो से दरिंदगी की ख़बरें लगातार सामने आ रही है। कोलकाता, उत्तराखंड, बिहार के बाद अब नया मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। इस घिनौनी हरकत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
ठाणे के बदलापुर स्थित स्कूल में दो मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की गई है। इस बार इस घिनौनी हरकत को स्कूल के सफाईकर्मी ने अंजाम दिया है। सफाईकर्मी को जिसे स्कूल के बच्चे दादा-दादा कहकर बुलाते थे, उसी ने शर्मनाक काम किया है। इस हैवानियत का शिकार हुई बच्चियों की उम्र साढ़े तीन साल बताई गई है।
इस घटना के बाद स्कूल जाने के नाम पर बच्चियों के मन डर बैठा हुआ है। इस शर्मनाक मामले के पता चलने के बाद लोगों का गुस्सा भी देखने को मिला है। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा और पत्थरबाजी की है। गुस्साई लोगों की भीड़ को देखकर बदलापुर में धारा 163 लागू की गई है।
On the incident of alleged sexual assault with a girl child at a school in Badlapur, Maharashtra CM Eknath Shinde says "I have taken serious cognizance of the incident in Badlapur. An SIT is already formed in this matter and we are also going to take action against the school… pic.twitter.com/awsTa88jDa
— ANI (@ANI) August 20, 2024
शहर की इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है। इस मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नज़र आ रही है। स्कूल से लेकर रेलवे स्टेशन तक पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया हुआ है। इस कांड को गंभीरता से लेते हुए मुंबई में यूबीटी के नेता 11 बजे भारत माता थिएटर के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस शर्मनाक वारदात को 13 अगस्त को अंजाम दिया गया था। इसे अंजाम देने वाले शख्स का नाम अक्षय शिंदे है। स्कूल के बच्चे इसे दादा-दादा कहकर बुलाते हैं। इस मामले पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री नज़र बनाए हुए हैं। इस कुकर्म को लेकर राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, बदलापुर में हुई ये शर्मनाक घटना बेहद गंभीर है। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
ये भी पढ़ें :- पन्ना के ट्रिपल मर्डर केस में, जादू टोने का नया एंगल… 40 लोगों को काले जादू से उतारता था मौत के घाट!
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस घटना को लेकर स्कूल पर कार्रवाई करने की बात कही है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा है, मैंने बदलापुर की घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। इस मामले में एक एसआईटी पहले ही गठित की जा चुकी है और हम स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रहे हैं, जहां इस घटना को अंजाम दिया गया था। दोषी पाए जाने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।