Jaipur Kidnapping Case : जयपुर के नाहरगढ़ में एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। एक सप्ताह पहले हुए अनुज अपहरण केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हिमाचल प्रदेश के सोलन से पुलिस ने न केवल अनुज को अपहरणकर्ताओं की कैद से मुक्त करवा लिया, बल्कि पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 18 अगस्त को अनुज अपने दोस्त के साथ नाहरगढ़ की पहाड़ी पर घूमने गया था, तभी अपहरणकर्ताओं ने उसे अगवा कर लिया। इस दौरान, अपहरणकर्ता लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहे और 7 दिनों में पांच शहरों से फिरौती की मांग की। हालांकि, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में इन अपराधियों तक पहुंचकर अनुज को आठ दिन बाद उनकी कैद से बाहर निकाला।
अपहरणकर्ताओं की कैद से मुक्त होने के बाद अनुज ने बताया कि पहले दिन बदमाशों ने अच्छा व्यवहार किया और उसके मोबाइल का पासवर्ड ले लिया। उन्होंने उसे बताया कि वे उसे किडनैप कर चुके हैं और समय पर खाना भी दिया। लेकिन दो दिन बाद, जब अनुज ने बेड के नीचे पड़े सामान को आग लगा दी और बाथरूम में जाकर चिल्लाया, तो बदमाशों ने उसकी पिटाई की। अनुज ने बताया कि वह अपने दोस्त सोनी सिंह के साथ नाहरगढ़ गया था। बदमाशों ने दोनों को रोका, मारपीट की, उन्हें एक बोतल से कुछ पिलाया और बेहोश कर ले गए।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने एक विशाल पहाड़ी पर मकान किराए पर ले रखा था। वहां नींद की गोलियां, टेप, रस्सियां, धारदार हथियार, चाकू, पेचकस, और वॉकी-टॉकी मिले हैं। कमरे को पर्दों से पूरी तरह ढक रखा था ताकि बाहर की कोई भी लोकेशन न मिल सके, जिससे प्रतीत होता है कि आरोपी यहां पहले भी अपराध कर चुके हैं। गैंग का एक सदस्य फरार है, जिसकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
1 महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
Global Outage On X : X प्लेॉफॉर्म में हुई ग्लोबल आउटेज की समस्या…