Delhi DTC Bus: दिल्ली के जगतपुरी क्षेत्र से आश्चर्यजनक खबर आई है। बस में यात्रियों की भारी मात्रा में अचानक आग लग गई। पूरे इलाके में इस घटना से हड़कंप मच गया। बस में आग लगने की सूचना पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने दी, जिसके बाद चालक ने बस को तुरंत रोका और सभी को नीचे उतारा गया।
बाइक सवार ने दी जानकारी
यह घटना Delhi के जगतपुरी इलाके की है। आज सुबह यात्रियों से भरी एक डीटीसी बस अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। तभी अचानक बस के पिछले हिस्से में आग लग गई। इस घटना से अनजान बस का ड्राइवर और यात्री आराम से अपनी सीटों पर बैठे रहे। तभी बस के पीछे चल रहे एक बाइक सवार ने बस में लगी आग को देखा। बाइक सवार ने किसी तरह ड्राइवर को इस घटना की जानकारी दी। ड्राइवर ने बस को बीच सड़क पर रोक दिया और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया।
दिल्ली के जगतपुरी इलाके में सुबह के वक्त सवारी से भरी डीटीसी बस में लगी आग#DelhiNews pic.twitter.com/qgipTuX0nu
— Sakshi (@sakkshiofficial) August 29, 2024
सड़क पर लगा लंबा जाम
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि बीच सड़क पर बस रुकने की वजह से जगतपुरी, प्रीत विहार, पड़पड़गंज जैसे इलाकों में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। बस के पिछले हिस्से में लगी आग धीरे-धीरे फैलने लगी और पूरी बस में आग लग गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
दिल्ली के जगतपुरी इलाके में सुबह के वक्त सवारी से भरी डीटीसी बस में लगी आग#DelhiNews pic.twitter.com/kJGL3GlLMy
— Sakshi (@sakkshiofficial) August 29, 2024
बाइक सवार बना देवदूत
बस के पीछे चल रहे बाइक सवार ने आज लाखों लोगों की जान बचाई। आग इतनी भयानक थी कि बस रुकने के चंद सेकंड में ही आग पूरी बस में फैल गई और बीच सड़क पर खड़ी बस जलने लगी। बाइक सवार सभी लोगों के लिए देवदूत बनकर आया और उनकी जान बचाई। बस को जलता देख जगतपुरी इलाके में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में सड़क पर लंबा जाम लग गया।