College Scandal: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में एक हिडन कैमरा मिला है। इस कैमरे से बनाए गए कुछ वीडियो कथित तौर पर छात्राओं के बीच वायरल होने के बाद अब छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
हिडन कैमरे के बारे में पता चलने के बाद छात्राओं ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने फाइनल ईयर के एक छात्र को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कॉलेज के हॉस्टल में टॉयलेट के अंदर लगा यह कैमरा एक छात्रा को मिला, जिसके बाद छात्राओं ने गुरुवार रात (29 अगस्त 2024) को विरोध प्रदर्शन किया और कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर चिंता जताई।
Shocking and disturbing incident at Gudlavalleru College of Engineering, Gudivada, AP. A hidden camera was found in college hostel washroom this evening (29-Aug-2024). Over 300+ videos were reportedly recorded and sold to boys in the hostel💔
Do the needful @IamSaiDharamTej 🙏🏻 pic.twitter.com/yVK37E9o7J
— 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞𝐈𝐜𝐨𝐧 (@icon_trolls) August 30, 2024
छात्राओं की मांग- आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
छात्राओं के मुताबिक इस हिडन कैमरे से कथित तौर पर 300 से ज्यादा वीडियो रिकॉर्ड किए गए और कथित तौर पर छात्राओं के हॉस्टल में सर्कुलेट किए गए। छात्राओं ने गुरुवार रात को ही नारेबाजी शुरू कर दी और इस वीडियो को डालने और इसे वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अंतिम वर्ष के एक छात्र को हिरासत में लिया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह कैमरा लगाने में शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, छात्र की पहचान उजागर नहीं की गई है और आगे की जांच जारी है।
https://twitter.com/Trinadh43807729/status/1829208100706177091
कॉलेज प्रशासन ने कैमरे की मौजूदगी से किया इनकार
हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने दावा किया है कि गर्ल्स हॉस्टल में कोई छिपा हुआ कैमरा नहीं मिला है। वे पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कैंपस में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने का भी वादा किया है। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि उन्होंने छात्रों और कॉलेज स्टाफ की मौजूदगी में आरोपियों के लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जांच की है और कोई भी आपत्तिजनक सबूत नहीं मिला है। आगे की जांच जारी है।