Health Insurance: भारत में अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग आयुष्मान भारत (हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम) के तहत कवर होंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार, 11 सितंबर, 2024 को दी। कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया (Health Insurance) कराया जाएगा।
इससे लगभग छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा और 4.5 करोड़ परिवार इससे लाभान्वित होंगे। जो परिवार पहले से इस स्कीम के तहत कवर हैं, उन्हें अपने घर के बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त पांच लाख रुपये का कवरेज भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें : डॉक्टर्स का यू-टर्न! Mamata Banerjee से बातचीत को तैयार, ईमेल भेजकर जताई सहमति
केंद्र की मंजूरी के साथ, 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति जो भी हो, अब एबी पीएम-जेएवाई का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस योजना के तहत एक नया विशेष कार्ड जारी किया जाएगा।
जो परिवार पहले से ही एबी पीएम-जेएवाई में शामिल हैं, उनके 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों को हर साल पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा, जिसे उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा।