Sultanpur: सुल्तानपुर लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट से ज्यादा सामान रिकवर करते हुए मास्टरमाइंड से मिले सुरागों के आधार पर कार्रवाई की। मास्टरमाइंड की जानकारी पर चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही लूट का पूरा सामान भी बरामद हुआ।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और पुलिस ने मंगेश यादव की मां और बहन के बयान भी जारी किए।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी एसटीएफ ने Sultanpur लूट का सीसीटीवी फुटेज साझा किया।
पुलिस ने मामले पर क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 2.25 किलो सोना, 20 किलो चांदी, और नकदी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों में विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविंद यादव, और विनय शुक्ला शामिल हैं, जिनके पास से लूट का सामान रिकवर हुआ है।
मंगेश यादव की मां और बहन का बयान
इस बीच, पुलिस ने मंगेश यादव की मां और बहन का बयान भी जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया कि मंगेश उस समय घर पर नहीं था और वह पहले जेल में भी रह चुका है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने खुलासा किया कि डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह था।
घटना से पहले दुकान की रेकी की गई थी। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर उठे सवालों पर डीजीपी ने कहा कि सारी कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर और निष्पक्ष तरीके से की गई है।
यह भी पढ़े: सुल्तानपुर डकैती मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के माल के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार
लूटकांड में आरोपी था मंगेश यादव
गौरतलब है कि लूट के बाद पुलिस ने मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था, जिस पर राजनीतिक बहस छिड़ गई थी। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि भारत ज्वैलर्स की इस डकैती के मामले में सभी कार्रवाई निष्पक्ष रही, और विवेचना में मंगेश की संलिप्तता सामने आई।
घटना से पहले आरोपियों ने दुकान की दो बार रेकी की थी और लूट के दौरान चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया था, जिसे जौनपुर से चुराया गया था।