उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत करने की घोषणा की है. इस पखवाड़े का आयोजन प्रदेशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा.
इस अभियान के अंतर्गत, प्रदेश के सभी जिलों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें स्वच्छता रैलियों, जागरूकता अभियान, सफाई कार्य और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई जैसे कार्यों पर जोर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से इस पखवाड़े में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को समझा और अपनाया जा सके.