Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन हुआ है। उन्होंने मंगलवार (17 सितंबर) सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली। पटना के एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था। खुद पप्पू यादव ने इसकी जानकारी दी है। पप्पू यादव ने अपने पिता के निधन पर दुख जताया है। उनके पिता चंद्र नारायण यादव (83 वर्ष) पिछले दो साल से बीमार थे। दो साल से उन्होंने चलना-फिरना बंद कर दिया था। पप्पू यादव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे रचयिता, आदर्श, मेरी सोच के केंद्र, मेरे प्रेरणास्रोत, मेरे मार्गदर्शक, मेरी शक्ति के स्रोत, पापा नहीं रहे! पापा, आपके बिना मैं कुछ भी नहीं!”
मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श,
मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक,
मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे!पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं! 🙏🏼
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 17, 2024
पटना से पहले पूर्णिया में हुए थे भर्ती
तबीयत खराब होने के बाद Pappu Yadav के पिता को 3 सितंबर को इलाज के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल पहुंचकर सांसद पप्पू यादव ने उस समय अपने पिता से मुलाकात की थी। उन्हें उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना था। उन्होंने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। इसके बाद उन्होंने 8 सितंबर को अपने पिता को पूर्णिया से एम्स पटना में भर्ती कराया था। उन्होंने 9 सितंबर को इंस्टाग्राम पर भी इसकी जानकारी दी थी।
मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं। कल ही उन्हें
पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं। जनसेवा के तमाम
दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की
सेवा के लिए पटना में हूं।मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और
दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च
शक्ति है। pic.twitter.com/niVNG2eLQt— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 9, 2024
पटना एम्स में भर्ती होने के बाद Pappu Yadav ने लिखा था, “मेरे पिता का इलाज पटना एम्स में चल रहा है। मैं उन्हें कल पूर्णिया से एम्स पटना लेकर आया था। जनसेवा की सारी जिम्मेदारी अपने साथियों को सौंपकर पिता की सेवा करने पटना आया हूं। वे मेरे निर्माता ही नहीं, मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका साथ ही मेरी सर्वोच्च शक्ति है।”
यहां पढ़ें: फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में धमाका, दर्जनभर मकान धराशायी, कई मौतें
सांसद पप्पू यादव के पिता के पूर्णिया में भर्ती होने पर उन्होंने एबीपी न्यूज को फोन पर बताया था कि उनके पिता को ब्लड प्रेशर की समस्या थी। वे दो साल से काफी बीमार थे। उन्होंने चलना-फिरना भी कम कर दिया था। अब एम्स पटना में उनके निधन के बाद दाह संस्कार का सारा काम उनके पैतृक गांव खुर्दा में किया जाएगा।