Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक वांटेड अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी के खिलाफ नोएडा (Noida) के थाना सेक्टर-39 में गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कुल 7 मामले दर्ज थे।
18 सितंबर को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने सेक्टर-42 के सामने कट पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान, एक बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर अपनी बाइक मोड़कर सेक्टर-42 के जंगल की तरफ भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
जानें कैसे दबोचा गया आरोपी
संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने बाइक सवार का पीछा किया, लेकिन कच्चे रास्ते के कारण उसकी बाइक फिसल गई। इसके बाद वह पैदल ही भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आमिर (26), पुत्र शाहबुद्दीन, निवासी गली नंबर- 32, खजूर कॉलोनी, थाना सेक्टर-39, नोएडा बताया।
यह भी पढ़े: जेपी हॉस्पिटल में कहासुनी पर दबंगों ने गार्ड और महिला स्टाफ से की मारपीट
आरोपी से क्या- क्या हुआ बरामद?
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-39 नोएडा में चोरी और गैंगस्टर के 7 मामले दर्ज हैं। उसने अपने साथियों शौकत और मनोज के साथ मिलकर थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में कई अपराधों को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस .315 बोर, 22,000 रुपये नकद, और एक बजाज डिस्कवर बाइक बरामद की।
आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल सेक्टर-39 नोएडा में भर्ती कराया गया है। उच्च अधिकारी और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर मौजूद है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।