Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कस्बे में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ जब हाई-टेंशन लाइन का तार टूटकर सात घरों पर गिर गया। इस घटना में 38 लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत गंभीर है। हादसे के दौरान 15 मिनट तक लोग करंट से तड़पते रहे। मौके पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए बिजली की आपूर्ति बंद कराई, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई। मामले की जांच जारी है।
15 मिनट तक तड़पते रहे लोग
पीड़ितों ने बताया कि लगभग 15 मिनट तक वे लोग हाई वोल्टेज करंट से तड़पते और चीखते-चिल्लाते रहे। मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए बाइक से उपकेंद्र जाकर बिजली आपूर्ति बंद कराई, तब जाकर करंट का प्रवाह रुका। इसके बाद गंभीर रूप से घायल सात लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।
बारिश के दौरान टूटी हाईटेंशन लाइन
हादसा उस समय हुआ जब Seemant Nagar में शाम सात बजे बारिश हो रही थी और लोग घरों के अंदर थे। नन्हे, अब्दुल गफ्फार, हसीब, वहीद, उस्मान, नौशाद और मोहम्मद नायाब के घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया, जिससे इन घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा। करंट की चपेट में आने से लोग बेहोश होकर गिरने लगे और आसपास के लोग मदद करने में असमर्थ थे।
उपकेंद्र से बंद की गई बिजली आपूर्ति
Gursahaiganj के Gandhi Nagar फीडर को बंद करने के बाद ही लोगों को राहत मिली। इस हादसे में कुल 38 लोग करंट की चपेट में आए, जिनमें से सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन सभी घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो-तीन लोगों को उनकी गंभीर स्थिति के चलते Kannauj Rajkiya Medical College रेफर किया गया।
जेपी नड्डा का खड़गे को पत्र: कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला
टिन शेड से दौड़ा करंट
मोहल्ले में Haseeb के घर के सामने टिन शेड था, जहां तार गिरने के बाद उनके परिवार के लोग करंट से सबसे ज्यादा झुलस गए। वहीं, नन्हे अली के घर के सभी सदस्य भी बिजली के करंट की चपेट में आ गए।
एसडीओ ने दी जानकारी
बारिश के दौरान हुए फाल्ट के कारण तार टूटकर मकान की छतों पर गिरा। Kannauj SDO Gursahaiganj ब्रजेश कुमार सरोज के अनुसार, पहले से निकली बिजली लाइन के नीचे लोगों ने अपने घर बना लिए हैं, जिसकी वजह से तार छतों पर गिरा।
अधिशासी अभियंता का बयान
Rajeev Kumar Bharti, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड, छिबरामऊ ने कहा कि यह नई बस्ती है और लोगों ने लाइन के नीचे घर बना लिए हैं। इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।