Ghaziabad: योगीजी चंद रोज पहले गाजियाबाद आए थे। जनपदवासियों को अपनी सरकार से पहले का हाल याद कराकर बताकर गए थे कि अब गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बन चुका है। कमिश्नरेट बनने के बाद से जिले में सुरक्षा इंतजाम भी चकाचक हो गए हैं। महिलाएं अब दिन-रात कहीं भी आ-जा सकती हैं। उन्हें किसी तरह का खतरा नहीं है। मगर, गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र के लाल कुआं इलाके एक महिला को पीटने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो कुछ और ही बयां कर रहा है। वायरल वीडियो में दो से तीन युवक महिला को घर के बाहर घसीटते हुए बाल पड़कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
पालतु पशु को लेकर था विवाद
दरअसल, पीड़ित महिला के साथ खुलेआम सड़क पर हुई ये वारदात महज एक डॉग के गली में शौच करने के विवाद से शुरू हुई थी। मामूली से विवाद में दबंगों ने महिला के साथ जो किया उसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/officialimran0/status/1837850001340317977
कमिश्नर साहब ! सीएम साहब के दावें का ध्यान करें
वायरल वीडियो में महिला सुरक्षा पर तमाम दावे करने वाली Ghaziabad कमिश्नरेट की पुलिस के दावे जहां खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं, वहीं ये बताने को काफी हैं कि आला अफसर जिले को लेकर जो रिपोर्ट सीएम साहब तक पहुंचा रहे हैं वो ठीक नहीं। यदि उसमें सच्चाई होती तो दबंगई की ये वीडियो सोशल मीडिया पर यूं वायरल न हो रही होती।
इजरायल पर हिजबुल्लाह का कहर: 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी, युद्ध के कगार पर मिडिल ईस्ट
पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार
इस घटना की शिकार हुई महिला ने Ghaziabad वेव सिटी थाने में पहुंचकर वारदात की लिखित शिकायत दी है। शिकायत में महिला ने अपनी और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार भी की है। महिला का कहना है कि उसके साथ मारपीट करने वाले दबंग दोबारा उसके और परिवार के अन्य लोगों के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं।