Kushinagar Enconter: यूपी पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। सोमवार सुबह उन्नाव में अनुज प्रताप सिंह और रात को गाजीपुर में मोहम्मद जाहिद के एनकाउंटर (Kushinagar Enconter) के बाद, मंगलवार तड़के कुशीनगर में भी मुठभेड़ हुई।
कोतवाली क्षेत्र के हाटा महुआडीह रोड पर ग्राम पटनी पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान 25-25 हजार रुपये के इनामी दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों आरोपी टप्पेबाजी और चोरी में लिप्त अंतर्जनपदीय बरुआर गैंग के सदस्य हैं।
कुशीनगर पुलिस ने क्या कहा?
कुशीनगर पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि मंगलवार की सुबह कोतवाली हाटा, थाना अहिरौली बाजार और स्वाट की संयुक्त टीम ने हाटा महुआडीह रोड पर ग्राम पटनी पुलिया के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एक मोटरसाइकिल आती दिखी, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की।
लेकिन मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों ने कुछ दूरी पर रुककर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बाइक सवार दोनों बदमाशों को पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी
बदमाशों की पहचान राजेन्द्र प्रसाद, पुत्र स्व मंहगू प्रसाद, निवासी ग्राम मुडाडीहा, थाना धानेपुर, जनपद गोण्डा, और हरिश्चन्द्र बरुवार, पुत्र स्व निबरे, निवासी ग्राम बल्दुपुरवा, थाना धानेपुर, जनपद गोण्डा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 देसी तमंचे 315 बोर, 2 खोखा, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
इसके अलावा, उनके पास से 25 हजार रुपए नकद भी मिले हैं। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
यह भी पढ़े: जीवन में है मंगल दोष तो तुरंत अपनाएं ये खास उपाय, बदल देंगे आपकी पूरी किस्मत!
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। इन पर कुशीनगर, बस्ती, गोंडा, देवरिया, महराजगंज और चित्रकूट कर्वी जिले के विभिन्न थानों में 12-12 मामले दर्ज हैं।
इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक हाटा सुशील कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक अहिरौली बाजार रवि कुमार राय और स्वाट प्रभारी आलोक यादव के नेतृत्व में उनकी टीमें शामिल थीं।