UP Weather : यूपी में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश नें कई जिलों में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है इसी दौरान सरकार और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। बारिश से मौसम भी सुहाना बना हुआ है, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर जानकारी दी है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने आज यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि अब मानसून का अलविदा कहने का समय आ गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
इन जिलों मे हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर प्रदेश (UP Weather) में प्रयागराज, बस्ती, अमेठीं, सुल्तानपुर, लखनऊ, चित्रकूट, अयोध्या में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। आगे बताया कि आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक पश्चिमी यूपी में बारिश कोई संभावना नहीं है। पश्चिमी यूपी की तरफ का मौसम साफ रहने वाला हैं। वहीं पूर्वी यूपी में बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़े : UP News : बागपत में बीजेपी विधायक बिना लाइसेंस चलाया जा रहा पैट्रोल पंप सील
मॉनसून ने ली विदाई
मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि अब उत्तर प्रदेश से मॉनसून अलविदा की तरफ आगे बढ़ रहा है। 5 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश का कोई भी अलर्ट नहीं किया गया है। मौसम विभाग का तो ये भी कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर उमस भरी गर्मी देखने को मिल सकती है। इसी बीच रात के समय मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है और दिन मे उमस भरी गर्मी हो सकती है।