Varanasi Sai Baba : वाराणसी में साईं बाबा की प्रतिमा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ब्राह्मण सभा के विरोध के चलते काशी के मंदिरों से साई बाबा की मूर्तियां हटाई जा रही हैं। इसी दौरान अब तक करीब 14 मंदिरों से साई बाबा की प्रतिमाएं हटा ली गई है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ब्राह्मण सभा द्वारा दिए गए इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे है। इस विरोध के दौरान काशी के मंदिरों से साई बाबा की मूर्तियां हटाए जाने पर बवाल मचा हुआ है।
बता दें कि साई बाबा की पूजा को प्रेत पूजा मानकर इसको सनातन धर्म का विरोधी बताया जा रहा है, इसी के चलते वाराणसी मे केंद्रीय ब्राह्मण सभा के लोग साई बाबा की मूर्तियां हटा रहे है।
जानें पूरा मामला
वाराणसी में सनातन रक्षक दल ने हाल ही में बड़ा गणेश मंदिर से साईं की मूर्ति हटाने का अभियान शुरू किया, जिसका विरोध समाजवादी पार्टी के एमएलसी द्वारा किया जा रहा है। बता दें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा का कहना है कि सनातन धर्म में साईं की पूजा का कोई आधार नहीं है और शास्त्रों में इसका उल्लेख नहीं मिलता।
उन्होंने बताया कि लोग जानकारी के अभाव में साईं की मूर्तियों की पूजा कर रहे हैं, जो गलत है। इस मुद्दे को सुधारने के लिए, सनातन रक्षक दल मंदिरों के महंतों और पुजारियों को जागरूक कर रहा है और साईं की मूर्तियों को हटाने की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी, जब तक सभी मंदिरों को साईं मुक्त नहीं किया जाता।
यहाँ ध्यान देने योग्य है कि पहले भी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने इस पर विरोध जताया था, जिस पर कई साधु संतों ने समर्थन दिया था, जबकि साईं के समर्थकों ने इसे गलत करार दिया।