Noida News: यूपी के नोएडा से एक दुखद घटना की खबर आई है। नोएडा (Noida) के सेक्टर 135 में एक तेज रफ्तार से चल रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसमें 6 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार बच्ची के साथ ट्रक की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में 6 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची के परिजन घटनास्थल पर उपस्थित हैं।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है, और अन्य आवश्यक कार्यवाही जारी है।
चौथी बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजे गए मनोज बाजपेयी,जानें उनका रिएक्शन
7 दिन के अंदर दूसरा हादसा
कुछ दिन पहले सेक्टर 11 और 12 के बीच की सड़क पर एक ट्रैक्टर की टक्कर में कार में सवार चार लोगों की जान चली गई थी। यह हादसा रात 2 बजे के बाद हुआ था जिसमें मोहित, विशाल, मनीष और बिट्टू की मौत हो गई।
दरअसल, 5 दोस्तों में से 4 सड़क हादसे में जान गंवा चुके थे, जबकि वे ऑल्टो कार से आए थे। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
Lakhimpur News : देखती रह गई पुलिस और पीट गए विधायक योगेश वर्मा… सामने आया वायरल वीडियो