Singham Again First Song Out: रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों मे से एक है, इस मूवी के अनाउन्स्मेन्ट के बाद फंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रैलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल था, वहीं अब फिल्म मकर्स ने सिंघम अगेन का पहला गाना रिलीज कर दिया है। फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज से पहले ही इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इसके ट्रेलर को जबरदस्त प्यार मिल है, जिसे लॉन्च के 24 घंटे के भीतर 138 मिलियन बार देखा गया।
अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘जय बजरंगबली’ पेश किया है, जो हनुमान चालीसा से प्रेरित है। यह जोशीला और भक्ति से भरपूर ट्रैक त्योहारी सीजन के लिए एकदम उपयुक्त साउंडट्रैक साबित हो रहा है। गाने की आध्यात्मिकता और एनर्जेटिक बीट्स से यह उम्मीद की जा रही है कि यह चार्टबस्टर बनेगा।
कई गायकों की आवाज ने गाने को बनाया खास
‘जय बजरंगबली’ में कई प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। इनमें श्रीकृष्ण, करीमुल्लाह, अरुण कौंडिन्य, चैतू सत्संगी, श्री साई चरण, सुधांशु, रितेश जी राव, सात्विक जी राव, पृथ्वी चंद्रा, लक्ष्मी नायडू, अद्वितेय, श्रुति रंजनी, प्रणति, ऐश्वर्या दारुरी, साहिथी चांगंती, मनीषा पंडरी, श्रुतिका, लक्ष्मी मेघना, नाद प्रिया और वाग्देवी शामिल हैं। थमन एस की एनर्जेटिक कम्पोजीशन और स्वानंद किरकिरे के दमदार बोल इस गाने को बेहद प्रभावी बनाते हैं। यह गाना भक्ति का अहसास जगाता है।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : चाहत पांडे और चुम दरांग के बीच गर्मागर्म बहस, भूख से बेहाल हुए घरवालें
1 नवंबर को रिलीज
यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म मे टाइगर श्रॉफफ, करीना कपूर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पाडुकोने समेत कई बड़े कलाकार धूम मचाते हुए नजर आने वाले है।