PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में अपने संबोधन के दौरान राजनीति में बड़ा बदलाव लाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि परिवारवादी राजनीति से युवाओं को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है, और इसे खत्म करने के लिए एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाया जाएगा, जिनका पॉलिटिकल बैकग्राउंड से कोई नाता नहीं है। यह वादा उन्होंने 6700 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं की सौगात देते हुए किया। पीएम मोदी ने वाराणसी से इस अभियान की शुरुआत की, जिसमें परिवारवाद की मानसिकता को मिटाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उनका यह दौरा तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वाराणसी का दूसरा दौरा था।
PM Modi ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार ने देश में महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई और उन्हें आरक्षण का हक दिया। इसके साथ ही गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है और इसका प्रमाण हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मिले जबरदस्त चुनावी समर्थन से मिलता है।
पीएम मोदी ने परिवारवादी राजनीति पर तीखा हमला करते हुए कहा कि युवाओं को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। उन्होंने वादा किया कि वह राजनीति में ऐसे लाखों नवयुवकों को लेकर आएंगे जिनका राजनीति से कोई पारिवारिक जुड़ाव नहीं है। इस पहल के तहत इन युवाओं को नई राजनीति की धुरी बनाया जाएगा, ताकि देश का भविष्य और भी उज्जवल हो सके।
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र बीजेपी ने उतारे अपने उम्मीदवार… 99 सीटों पर होगा वॉर
वाराणसी में किये गये अपने कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए PM Modi ने कहा कि काशी को एक मॉडर्न सिटी बनाने का उनका सपना अब पूरा हो रहा है। यहां विकास के साथ विरासत को भी संरक्षित किया जा रहा है। काशी में आधुनिक रोप-वे जैसी परियोजनाएं भी शुरू हो चुकी हैं, जो इसकी प्राचीन पहचान बाबा विश्वनाथ के दिव्य धाम से जुड़ी हुई हैं।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन भी किया और शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात की।