Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 15 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें माफिया अतीक अहमद (Prayagraj News) के दोनों बेटों, अली और उमर, के साथ-साथ बमबाज गुड्डू मुस्लिम का नाम भी शामिल है। पुलिस ने अली को अतीक के गैंग का नेता घोषित किया है और अब वे इन आरोपियों की अपराध से अर्जित संपत्तियों को गैंगस्टर की धारा 14/1 के तहत अटैच करने की योजना बना रहे हैं।
ज्ञात रहे कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके दो गनर का सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें कातिलों के चेहरे स्पष्ट नजर आ रहे थे। इस वारदात के बाद से पुलिस का एक्शन लगातार जारी है।
अतीक के बेटों समेत 15 लोगों पर FIR दर्ज
उमेश पाल हत्याकांड में (Prayagraj News) अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम, अरमान, साबिर, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम शामिल थे, हालांकि इसके पीछे और भी कई लोग सक्रिय थे। कुछ दिन बाद, यूपी STF ने असद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया, और इसके बाद पुलिस ने प्रयागराज में अलग-अलग स्थानों पर उस्मान और अतीक के ड्राइवर अरबाज़ को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस बीच, गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर अब तक फरार हैं।
यह भी पढ़े: Mahrajganj News : महराजगंज को 900 करोड़ की बड़ी सौगात…. CM योगी देंगे ये तोहफा
किन लोगों पर हुई कार्रवाई
उमेश पाल को रास्ते से हटाने के लिए माफिया अतीक ने काफी योजना बनाई थी। इसमें अतीक के बेटों, गुर्गों और घर के नौकरों की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर, नैनी सेंट्रल जेल में बंद छोटे बेटे अली, अतीक के बहनोई एखलाक, नौकर कैश अहमद, राकेश उर्फ नकेश लाला, शाहरुक अहमद के अलावा अतीक के वकील सौलत हनीफ, विजय मिश्रा, सदाकत खान और नियाज़ अहमद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा, वारदात को अंजाम देने वाले गुड्डू मुस्लिम, अरमान अख्तर और मोहम्मद साबिर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।