Siddharthnagar News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला विकासखंड नौगढ़ के ग्राम सभा गनेरा में आयोजित किया गया। यह मेला पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में ग्राम प्रधान चंद्रजीत जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने गौ पूजन करके और फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
उद्घाटन के बाद उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राज बहादुर यादव और पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने ग्राम प्रधान का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर चंद्रजीत जायसवाल ने कहा, “यह सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। हर वर्ष ऐसे मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें मैं स्वयं प्रतिभाग करता हूं।”
नि: शुल्क दवाओं का हुआ वितरण
मेले में पशुओं के लिए सरकार की तरफ से निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा। प्रधान ने पशुपालकों को सलाह दी कि वे अपने पशुओं को हीट में आने पर वैज्ञानिक विधि से कृत्रिम गर्भाधान कराएं। उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राज बहादुर यादव ने पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध प्रोत्साहन योजना, केसीसी योजना और नस्ल सुधार योजना शामिल हैं।
यह भी पढ़े: UP News: यूपी में फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश, रेलवे ट्रैक पर मिला 10 किलो का लकड़ी का टुकड़ा
अधिकारी अरुण कुमार ने क्या बताया?
पशुधन प्रसार अधिकारी (Siddharthnagar) अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरह अब पशुपालन विभाग में भी एंबुलेंस सेवा शुरू हो चुकी है, जिसे टोल फ्री नंबर 1962 से संचालित किया जाता है। उन्होंने सहभागिता योजना की जानकारी भी दी, जिसमें गौशाला से पशु लेने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹1500 प्रति माह की सहायता दी जाएगी।
आरोग्य मेले में 185 पशुओं का हुआ उपचार
इस पशु आरोग्य मेले में 54 पशुपालकों ने भाग लिया, जिसमें कुल 185 पशुओं का उपचार किया गया। इनमें 83 बड़े और 102 छोटे पशु शामिल थे। मेले में डॉ. पवन मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, उमेश पांडे, अशोक कुमार, महेंद्र पाल, इंद्रजीत यादव, कविराज यादव, नितेश पाण्डेय, पप्पू पाण्डेय, इसरार अहमद, अनीता, उर्मिला, सुभाष, राजेश और अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। इस मेले ने स्थानीय पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और सेवाएं प्रदान की, जिससे क्षेत्र में पशुपालन को और भी सुदृढ़ किया जा सकेगा।