Ratan Tata : भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की वसीयत को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है। समाज सेवा और उदारता के लिए प्रसिद्ध रतन टाटा ने अपने कुत्ते के भविष्य का विशेष ख्याल रखा है। बताया जा रहा है कि टाटा ने अपनी वसीयत में अपने पेट डॉग टीटो (Tito) के देखभाल और सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.
वसीयत का खास हिस्सा Tito के नाम
जानकारी के मुताबिक, Ratan Tata की कुल संपत्ति लगभग 10,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से रतन टाटा ने एक खास हिस्सा अपने पेट डॉग टीटो (Tito) की देखभाल के लिए रखा है। इस व्यवस्था के तहत उनके कुत्ते टीटो को जीवन भर की आवश्यक देखभाल, मेडिकल सेवाएं और बेहतरीन जीवनशैली सुनिश्चित की जाएगी। टाटा अपने कुत्ते के बेहद करीब रहे हैं और इसे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।
Ratan Tata की 10,000 करोड़ की वसीयत में कौन-कौन शामिल
रतन टाटा की संपत्ति का अनुमान 10,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपनी वसीयत में कई लाभार्थियों को संपत्ति बांटने का प्रावधान किया है, जिसमें उनके फाउंडेशन, भाई जिम्मी टाटा, सौतेली बहनें शिरीन और डीना जेजीभॉय, और घरेलू स्टाफ के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने अपने बटलर सुब्बैया के लिए भी विशेष व्यवस्था की है, क्योंकि उनके साथ पिछले तीन दशकों से गहरा संबंध रहा है।
इसके अलावा, वसीयत में शांतनु नायडु का नाम भी है, जो उनके एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट रहे हैं। रतन टाटा ने नायडु के वेंचर गुडफेलोज (Goodfellows) में अपनी हिस्सेदारी छोड़ी है और उनके विदेश में शिक्षा के खर्चों का भी ध्यान रखा है। रतन टाटा के इस कदम की सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहना हो रही है।