Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटोगे तो कटोगे’ को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस नारे का प्रभाव केवल यूपी तक सीमित नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में भी दिखाई दे रहा है। यूपी में होने वाले उपचुनावों से भी इसे जोड़ा जा रहा है। इसी बीच वाराणसी (Varanasi) के बीएचयू गेट के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा है, ‘हिंदू जाति में बटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे।’
उपचुनाव से पहले वाराणसी में लगे पोस्टर
दरअसल उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं जिससे राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी इस राजनीतिक गर्मी से प्रभावित है। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार के ठीक बाहर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है, ‘हिंदू जाति में बटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे… फैसला आपका।’ इस पोस्टर पर बैनर लगाने वाले कार्यकर्ता ने अपनी तस्वीर और नाम भी शामिल किया है, और खुद को विवेक सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा वाराणसी महानगर मंत्री बताया है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में भयानक बस दुर्घटना, कूपी में गहरी खाई में गिरी बस, अब तक 28 लोगों के शव बरामद
महामंत्री विवेक सिंह ने क्या कहा?
भारतीय जनता युवा मोर्चा के वाराणसी महामंत्री विवेक सिंह ने कहा कि यदि हिंदू जातियों में बंटते रहे, तो देश का हाल बांग्लादेश जैसा हो जाएगा। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटोगे तो कटोगे’ का समर्थन करते हुए कहा कि यह पोस्टर विपक्ष को एक संदेश देने के लिए लगाया गया है। विवेक सिंह ने कहा कि सनातन धर्म और हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोगों से उनका संदेश है कि वे भारत में एकजुट हों और भाईचारे की मिसाल पेश करें।