Bollywood News: 1960 के दशक में जब लता मंगेशकर मोहम्मद रफ़ी जैसे सिंगर एक गाने के लिए लगभग 300 रुपये लेते थे तो यह उस समय की बड़ी रकम मानी जाती थी आज के दौर में एक गाने के लिए लाखों रुपये चार्ज करना सिंगर्स के लिए आम बात हो गई है। जबकि अरिजीत सिंह सोनू निगम और श्रेया घोषाल जैसे सिंगर्स काफी चर्चित है लेकिन एक ऐसा नाम है जो सबसे ज्यादा फीस पाने वाले सिंगर के रूप में जाना जाता है वह है A.R.Rahman ये अब तक के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर है ये एक गाने के 3 करोड़ लेते है A.R.Rahman के नाम 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं पहला रिकॉर्ड ‘वंदे मातरम’ गाने के नाम है इन्होंने इस गाने को कई अलग-अलग भाषाओं में गाया है दूसरा रिकॉर्ड ओरिजनल गाने को कंपोज करने का है।
क्यों लेते है इतनी फीस
ए आर रहमान (A.R.Rahman) किसी पहचान की मोहताज नहीं है इनका नाम ही काफी है ये न केवल एक सिंगर हैं बल्कि एक म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर भी हैं उनके संगीत की समझ और कार्यशैली ने उन्हें संगीत की दुनिया में एक अलग मुकाम दिया है रहमान ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। उनका संगीत जैसे “दिल से”, “रोजा”, “रंग दे बसंती”, और “स्लमडॉग मिलियनेयर” ने भारतीय संगीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है उनकी इस फीस का आधार उनकी लोकप्रियता और उनकी संगीत के प्रति निष्ठा है।
यह भी पढ़े: निम्रत कौर की हुई अक्षय कुमार की Sky Force मे एंट्री, इस दिन कटेगा सिनेमाघरों मे बवाल
धर्म परिवर्तन
ए आर रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था लेकिन इनके परिवार ने साल 1988 में मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद इन्होंने ए एस दिलीप कुमार से बदलकर अपना नाम अल्लाह रक्खा रहमान कर लिया जिस वक्त रहमान ने अपना धर्म बदल था वो 23 साल के थे इस्लाम अपनाने को लेकर बीबीसी टॉक शो में इन्होंने खुलकर बात की थी इस इंटरव्यू में कहा था कि एक सूफी ने उनके पिता का इलाज किया था और कुछ सालों बाद जब वे उनसे मिले तो उनकी बातों से प्रभावित होकर उन्होंने इस्लाम अपना लिया।
एक अलग पहचान
ए. आर. रहमान का संगीत न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में पहचाना गया 2008 में आई फिल्म “स्लमडॉग मिलियनेयर” के संगीत ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई इस फिल्म के लिए रहमान को ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब, और BAFTA जैसे प्रमुख पुरस्कार मिले “जय हो” जैसे गाने ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया और वह पहली बार ऑस्कर जीतने वाले भारतीय संगीतकार बने A R Rahman ने अपना ज्यादातर गाना खुद कंपोज भी किया है ये चीज उन्हें ओर सिंगर से अलग बनाती है।