Border Gavaskar Trophy : भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गई है। दौरे पर रवाना होने से पहले टीम के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए। स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पर्थ पहुंच गए हैं। भारत को पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेलना है।
यह भी पढ़ें : “मैं एक योगी हूं, देश पहले है” खड़गे के बयान पर सीएम योगी का जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम का पहला बैच ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया है, जिसमें शुभमन गिल, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी कोचिंग स्टाफ के साथ टीम के साथ अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं। वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने 11 नवंबर को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की और सीरीज से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
इस बीच, एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारत में ही रह सकते हैं। इस कारण उनकी टेस्ट सीरीज में भागीदारी पर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है। रोहित के खेल पर संदेह को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे उनकी टीम में वापसी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।