बस्ती। लॉरेंस विश्नोई का खौफ बंबई से बस्ती पहुंच चुका है, बाबा सिद्दीकी की हत्या से एक बार फिर से चर्चा में आए विश्नोई गैंग का खौफ तो बॉलीवुड के दबंग सलमान खान तक में देखने को मिल रहा है, लेकिन अब लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से बस्ती की एक डांस टीचर को रेप और जान से मारने को धमकी मिल रही है। जेल में बंद कुख्यात सुपारी किलर लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक कथित गुर्गे ने बस्ती की डांस टीचर को दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी दी है, उस ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि अब तक 25 लड़कियों का रेप और मर्डर कर चुका है, 26 वां नंबर तुम्हारा है, अलग-अलग पांच नंबरों से आ रहे धमकी भरे फोन कॉल से युवती काफी डरी सहमी है।
डांस टीचर ने लगाई पुलिस से गुहार
लगातार आ रहे फोन कॉल से डरी हुई पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायती पत्र दिया है, जिस पर पुलिस और सर्विलांस की टीम जांच पर जुट गई है, जिन नंबरों से धमकी भरा काल आ रहा है उस की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्दी ही कॉल करने वाले की डिटेल निकाल कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने धमकी भरे कॉल की सारी रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंप दी है।
Lawrence Vishnoi के नाम पर धमकी का नया ट्रेंड
पूर्वांचल के कई जिलों से लारेंस विश्नोई के नाम पर धमकी के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही कुशीनगर में भी एक व्यापारी को लारेंस विश्नोई के नाम से धमकी दी गई थी। अब बस्ती सदर कोतवाली की पीड़िता को धमकी मिली है। पीड़िता पेशे से डांस टीचर है और खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाती है। पीड़िता के मुताबिक उसके पास अलग अलग नंबरों से कॉल आ रही है जिसमें उसे दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाला शख्स खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है।