The Sabarmati Report OTT Release : इस टाइम विक्रांत मैसी हर जगह छाए हुए है। वह अपनी फिल्म की कहानी पर बहुत काम कर रहे हैं, उन्हें जब कोई कहानी पसंद आ जाती है तो फिर वह उसे ही करते है। विक्रांत अब फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर आए है। यह फिल्म सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले ही फिल्म का काफी बज था। इसी के चलते जो लोग सिनेमाघरों पर बजाय ओटीटी पर फिल्म देखना पसंद करते है उनके लिए खुशखबरी है दरअसल द साबरमती रिपोर्ट ओटीटी पर रिलीज होगी।
चलिए आपको बताते है कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी। द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत के साथ राशि खन्नी और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रही है,बता दें इस फिल्म को रज सरना ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की कहानी गोधरा कांड ने दिखाई है। इस फिल्म को मीडिया के नजरिये से दिखाया गया है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज ?
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के डिस्ट्रीब्यूटर जी स्टूडियो हैं, और यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद जी5 पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफार्म के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मेकर्स जल्द ही इसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे।
रिव्यू
यह फिल्म साबरमती के सच को बड़े साहस के साथ पेश करती है। यह फिल्म अच्छी तरह से कसी हुई है और मीडिया के नजरिय से घटनाओं को दिखाती है, जिसमें कुछ ऐसा भी है जो मीडिया की छवि को खराब करता है। लेकिन जब 59 लोगों की जान का सवाल हो, तो उस पर बात होना जरूरी है।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: चुम-चाहत के बीच हुई हाथापाई, चाहत ने की सारी हदें पार, घर में हुआ हंगामा
फिल्म हर पहलू को छूने की कोशिश करती है, कोर्ट के फैसले को भी सामने लाती है, और आपको कहानी से जुड़ा रखती है। इस केस का सच जानने के लिए आप इन रिपोर्टर्स के साथ रिपोर्टर बन जाते हैं।