लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। यूपी विधानसभा की 9 सीटों के उपचुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान हैं। समाजवादी पार्टी और बीजेपी 2027 से पहले ये दगंल जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने चुनाव की बागडोर अपने हाथों में संभाली हुई। रोड शो, रैली और जनसभाओं के जरिए विपक्ष पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले बोल रहे हैं। शनिवार को कानपुर-गाजियाबाद में रोड शो के बाद सीएम योगी का हेलीकॉप्टर अलीगढ़ में लैंड किया। इस मौके पर उन्होंने मुस्लिम लगी की स्थापना की पूरी पटकथा बयां की।
1906 की घटना को कभी नहीं भुलाना
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शनिवार को अलीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया और अखिलेश यादव की पार्टी और मुस्लिम लीग के बीच एक विवादास्पद समानता बताई। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम लीग के समान विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप भी लगाया। जिन्ना का जिक्र किया। कराची और ढाका का नाम लिया। अलीगढ़ के लोगों से ये भी कहा, 1906 की घटना को कभी नहीं भुलाना। क्योंकि यहीं से भारत के विभाजन की नींव रखी गई थी।
1906 में रखी गई थी विभाजन की नींव
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने डंके की चोट पर कहा, 1906 में भारत के विभाजन की नींव रखी थी.। 1906 में भारत के विभाजन की नींव रखने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना अलीगढ़ में ही हुई थी। अलीगढ़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया, लेकिन सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटने की उनकी मंशा सफल रही.। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम लीग की विभाजनकारी नीतियों को जारी रखे हुए है। सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘याद रखें कि मुस्लिम लीग की नींव इस्लामाबाद या कराची या ढाका में नहीं पड़ी थी’।यहीं अलीगढ़ में पड़ी थी।
खतरनाक इरादे अभी खत्म नहीं हुए
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि खतरनाक इरादे अभी भी खत्म नहीं हुए हैं। वही काम जो मुस्लिम लीग उस समय कर रही थी, वही अब समाजवादी पार्टी कर रही है। उनके इरादों को सफल नहीं होने देना चाहिए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘देश 1947 में आजाद हुआ और देश के लाखों निर्दोष नागरिक मारे गए, लेकिन कई लोग सत्ता में रहकर राजकीय ठाठ बाट के साथ ऐश करने में लगे हुए थे। उन्होंने आगे कहा, ‘ये लोग आज भी सत्ता को अपनी बपौती बनाकर लोगों की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मुश्किल में भारतीय टीम, चोटिल हुए 4 खिलाड़ी
‘क्योंकि अगर बंटेंगे तो कटेंगे’
खैर में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के संबोधन के दौरान भीड़ ने जमकर मोदी-मोदी के नारे लगाए। तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ’बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा, 1947 में देश के 10 लाख हिंदुओं की हत्या हुई, इसकी वजह यह है कि उस समय हम बंटे थे। अब बंटना नहीं है, क्योंकि अगर बंटेंगे तो कटेंगे। उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा हमारी गारंटी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, राज महेंद्र प्रताप के नाम पर अलीगढ़ में विश्विद्यालय का निर्माण या फिर पाकिस्तान की रूह कंपाने के लिए आपके अलीगढ़ में एक डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण, ये सभी आपके यहां हो रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि यहां का नौजवान जब सीमाओं पर जाएगा तो वह भी कहेगा कि यह तोप तो मेरे अलीगढ़ में ही बनी है। ये तोप जब सीमाओं पर गरजेगी तो पाकिस्तान की रूह कांप जाएगी। बता दें, 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले अंबेडकरनगर के कटेहरी और मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 2014 से पहले विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया और हमारी विरासत का अपमान किया। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला को विराजमान किया गया है। यह दृश्य देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है। यह हमारी विरासत है, जिसका समाजवादी पार्टी के लोगों ने बार-बार अपमान किया है।