Maharashtra Election Result : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को भले ही अपेक्षित नतीजे न मिले हों, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से अखिलेश यादव को अच्छी खबर मिल रही है। सपा ने भिवंडी ईस्ट और मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। भिवंडी में सपा के रईस कसम शेख ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं, मानखुर्द शिवाजी नगर में सपा उम्मीदवार अबू आसिम आजमी चौथी बार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं।
भिवंडी ईस्ट सीट
भिवंडी ईस्ट विधानसभा सीट से रईस कसम शेख समाजवादी पार्टी से मैदान में थे। उनका मुकाबला शिवसेना के संतोष शेट्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मनोज वामन गुलवी से था। रईस कसम शेख ने करीब 50 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता है। जबकि शिवसेना के संतोष शेट्टी दूसरे स्थान पर रहे। रईस को करीब 1 लाख 19 हजार वोट मिले।
मानखुर्द शिवाजी नगर में सपा की जीत
मानखुर्द शिवाजी नगर में भी सपा उम्मीदवार अबू आसिम आजमी ने चुनाव जीता है। उन्होंने करीब 12 हजार वोटों से चुनाव जीता है। यूपी से आए नवाब मलिक भी यहां चुनावी मैदान में थे लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। अबू आसिम आजमी को करीब 54 हजार वोट मिले। वहीं, AIMIM उम्मीदवार अतीक अहमद को 42 हजार वोट मिले।
यह भी पढ़ें : घुटनों के दर्द से पाए छुटकारा, हड्डियों को बनाए मजबूत, डेली रूटीन में शामिल करें ये योगासनों
सपा ने इन सीटों पर लड़ा था चुनाव
भिवंडी ईस्ट, भिवंडी वेस्ट, तुलजापुर, परांदा, औरंगाबाद ईस्ट, मालेगांव सेंट्रल, धुले, मानखुर्द शिवाजी नगर, बायकुला ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। सपा ने मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आजमी, बायकुला से सईद खान, भिवंडी पूर्व से रईस शेख, मालेगांव सेंट्रल से निहाल अहमद, धुले शहर से इरशाद जागीरदार, भिवंडी पश्चिम से रियाज आजमी, तुलजापुर से देवानंद साहेबराव रोचकरी, परांडा से रेवन विश्वनाथ भोसले और औरंगाबाद पूर्व से डॉ. अब्दुल गफ्फार कादरी सैयद को मैदान में उतारा है।