Hina Khan : टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान कुछ टाइम से अपनी लाइफ की मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हिना ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है।इसी के चलते हाल ही में एक्ट्रेस को बिग बॉस 18 के मंच पर देखा गया है, इस वीकेंड के वार पर हिना खान शो में पहुंची, वीकेंड के वार पर सलमान खान ने खुद हिना के साथ बैठकर बातचीत की,
इसी बीच हिना ख़ान ने सलमान खान से साथ शो की कुछ फ़ोटोज़ भी शेयर की है। एक्ट्रेस ने ग्रे कलर का ब्लेजर ड्रेस शाइनी पहन रखा है। गले में मल्टी लेयर नेकलेस और बाल खुले कर हिना खान सलमान खान के साथ नज़र आ रही है। हिना खान अपने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर की है और कैप्शन में लंबा पोस्ट लिखा है और सलमान खान की काफी तारीफ की है।
मेरे दिल को छू लिया
Hina Khan ने लिखा, मैं जब भी सलमान खान से मिलती हूं, हर बार कुछ न कुछ नया सीख कर लौटती हूं। लेकिन इस बार का अनुभव अलग था। लंबे और थकाऊ शूटिंग दिन के बाद भी, उन्होंने मुझसे मिलने की कोशिश की।
पूरे दिन बिजी रहने के बावजूद, उन्होंने मुझे बुलाया, अपने पास बिठाया और एक घंटे तक मेरे इलाज से जुड़े हर छोटे-बड़े पहलू के बारे में पूछा। उन्होंने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाने का जो प्रयास किया, वह बिल्कुल अलग और खास था।”
सलमान खान की तारीफ
हिना ने आगे लिखा, उन्होंने सिर्फ अपना अनुभव ही शेयर नहीं किया, बल्कि यह भी कहा कि मुझे पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी बनना चाहिए। उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि मैं पूरी तरह ठीक हो जाऊंगी। असल बात यह है कि उन्हें ये सब करने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने किया।
वह कितने बिजी रहते हैं, फिर भी उन्होंने सही से अपना समर्थन देने का समय निकाला। उनके इस कदम ने मुझे सिर्फ सहारा ही नहीं दिया, बल्कि यह मेरे लिए एक बड़ी सीख भी है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी। सलमान जैसा इंसान होने के लिए उनका शुक्रिया। मेरे मन में उनके लिए हमेशा बहुत सम्मान रहेगा।”