Bigg Boss 18 : सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। शो में घरवालों की कभी दोस्ती दिखती है, तो कभी घरवाले आपस में भिड़ते नजर आते है। घर में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती पर सभी की नजरें बनी रहती है। इसी बीच हिना खान घर में बतौर गेस्ट एंट्री ली, इसी बीच हिना ने सभी घरवालों को एक टास्क देते हुए शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा की दोस्ती पर बात की. और करणवीर मेहरा का सपोर्ट भी किया।
करणवीर मेहरा को मिला सपोर्ट
शिल्पा ने करण को नॉमिनेट किया, जिससे हिना खान ने उनकी दोस्ती पर सवाल उठाते हुए इसे ‘कन्वीनियंस वाली दोस्ती’ कहा। हिना की इस टिप्पणी पर घर के कई सदस्यों ने ताली बजाई। इसके बाद हिना ने करणवीर मेहरा का समर्थन करते हुए कहा, “उसके पास पूरे घर को हिला देने की क्षमता है, लेकिन पता नहीं क्यों वह खुद का स्टैंड नहीं ले रहा।
जब तुम्हें स्टैंड लेना चाहिए, तब जरूर लो। ये मत सोचो कि सामने वाला दोस्त है या दुश्मन।” करण ने इस पर जवाब दिया, “जैसा इंसान मुझे दिखाया जा रहा है या जैसा मैं दिख रहा हूं, मैं वैसा ही हूं। मैं अपने दोस्तों के सात खून माफ कर देता हूं।”
करणवीर की खोली नींद
हिना ने उनकी बात पर कहा, अगर आप रिएक्शन नहीं देना चाहते, तो मत दीजिए, लेकिन इस गेम में अपने दोस्तों का साथ जरूर दीजिए। उन्होंने आगे कहा, फिर आप अपनी गेम में विक्टिम कार्ड खेलते हैं, जैसे कि ठीक है, मेरे दोस्त हैं। हिना ने अंत में कहा, 50 दिन (Bigg Boss 18) बीत चुके हैं। अगर अब भी आप नहीं समझ पा रहे हैं, तो आप खुद देख लीजिए।
यह भी पढ़े : Pushpa 2 : पुष्पा 2 का नया गाना हुआ रिलीज, अल्लू अर्जुन और श्रीलीला ने मचाया तहलका