Karan Arjun BO Collection : करण अर्जुन फिल्म री-रिलीज हुई है, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म सलमान खान और शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। री-रिलीज में भी इस फिल्म नें अच्छा कलेक्शन किया है। चलिए जानते है फिल्म के पहले हफ्ते के कलेक्शन के बारे में….
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार करण अर्जुन नें पहले दिन 25 लाख से शुरुआत की, इसके बाद फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ, दूसरे दिन फिल्म नें 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वीकेंड पर फिल्म में 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस टोटल फिल्म ने अब तक 1.08 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज ओपनर बनी ‘करण अर्जुन’
इन दिनों फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। करण अर्जुन से पहले तुंबाड और लैला मजनू जैसी फिल्मों को भी री-रिलीज किया गया था। करण अर्जुन ने 25 लाख रुपये की कमाई के साथ इस साल की तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज ओपनर का खिताब अपने नाम किया है। तुंबाड और लैला मजनू क्रमशः पहले और दूसरे लेवल पर हैं।
फिल्मों की री-रिलीज के दौरान स्क्रीन काउंट में बदलाव होता रहता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, करण अर्जुन को 1114 थिएटरों में लगी हुई है
ऋतिक रोशन भी जुड़े थे इस फिल्म से
इस आइकॉनिक फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी, और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। 1995 में रिलीज हुई यह फिल्म सलमान और शाहरुख को एक साथ देखने का अनमोल मौका लेकर आई थी।
यह भी पढ़े : Pushpa 2 : पुष्पा 2 का नया गाना हुआ रिलीज, अल्लू अर्जुन और श्रीलीला ने मचाया तहलका
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। ऋतिक ने सलमान और शाहरुख के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।